Makar Sankranti 2020 is celebrated on 15th January. Makar Sankranti Maha Punya Kaal Time and Date, Know the benefits of Snan, Daan during Makar Sankranti Maha Punya Kaal. Makar Sankranti 2020 Maha Punya Kaal Muhurat. Watch the Video and know the significance of Makar Sankranti 2020.
जगत को जीवन प्रदान करने वाले और सभी जीवधारियों में आत्मा रूप में मौजूद भगवान सू्र्य 14 जनवरी की आधी रात के बाद 2 बजकर 7 मिनट पर अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाना शास्त्र सम्मत होगा । मकर संक्रांति का महापुण्यकाल सुबह 7 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक रहेगा ।
#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiMahaPunyaKaal #MakarSankrantiPunyaKaal